CSK vs KXIP: Shane Watson and Faf Du Plesis record opening partnership this season | वनइंडिया हिंदी

2020-10-04 82

Chennai Super Kings were off to a dream start in pursuit of 179-run target against Kings XI Punjab in Dubai. Shane Watson
and Faf du Plessis have stitched a 181 run partnership for the first wicket and scored their respective half-centuries.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13 सीजन के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब ने कप्तान राहुल के अर्धशतक के दम पर निर्धरित 20 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाए है। इस तरह चेन्नई के सामने 179 रन का लक्ष्य है। बिना विकेट खोए 17.4 ओवर में टीम ने इसे हासिल किया।
#CSKvsKXIP #ShaneWatson #FafDuPlesis

Free Traffic Exchange